गोरखपुर
तीन तस्कर गिरफ्तार, कई कुंतल गांजा बरामद
गोरखपुर। जनपद के थाना बड़हलगंज क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। ग्राम मिश्रौली संसारपार स्थित अमित चौरसिया के मकान से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से तीन कुंतल आठ किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, बिक्री की नगदी 46,520 रुपये, दो स्मार्टफोन, दो की-पैड फोन, 1,340 रुपये नगद तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- अमन तिवारी उर्फ सोनू (27 वर्ष), पुत्र विभीषण तिवारी, निवासी सहवाजपुर, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर।
- सुमंत तिवारी (54 वर्ष), पुत्र स्व. राम अवध तिवारी, निवासी सहवाजपुर, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर।
- मिथिलेश तिवारी (50 वर्ष), पुत्र रामकिशोर तिवारी, निवासी सेमरी गठिया, थाना सेमरी, बक्सर, बिहार।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे असम से संदीप नामक व्यक्ति से सस्ते दाम पर गांजा खरीदते हैं और फिर उसे गोरखपुर, देवरिया तथा मऊ में ऊंचे दामों पर बेचकर आपस में पैसा बांट लेते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बड़हलगंज में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
