राज्य-राजधानी
कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बस्ती। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर माझा खुर्द चौकी, थाना कलवारी अंतर्गत सरयू नदी के तट पर लगने वाले नहान मेले में बुधवार भोर से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी। मेले को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को ही मेले स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया था। नदी तट पर लाइटिंग, बैरिकेडिंग, सुरक्षा उपकरण और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से तैनात है और पूरे क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।
