वाराणसी
Dev Deepawali पर आज काशी आयेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में आज देव दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह पुलिस लाइन होते हुए सर्किट हाउस जाएंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। शाम होते ही मुख्यमंत्री क्रूज से गंगा आरती और देव दीपावली के भव्य दृश्य का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
घाटों पर सजेगे दीप, लेजर और क्रैकर्स शो से गूंजेगी काशी
देव दीपावली के अवसर पर गंगा के दोनों तटों पर लाखों दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। हर-हर शंभू, शिव तांडव और हे शिवा शिवा जैसे भजनों की धुन पर 10 मिनट तक चलने वाला ग्रीन एरियल फायर क्रैकर शो रात 8 बजे से शुरू होगा।
गंगा पार रेती का क्षेत्र रंगीन रोशनी से नहाया रहेगा। आधुनिक फायर वन सिस्टम से होने वाली यह आतिशबाजी लगभग 200 मीटर ऊंचाई तक प्रकाश फैलाएगी, जिससे पूरा घाट क्षेत्र आलोकित हो उठेगा।
थ्रीडी प्रोजेक्शन शो में दिखाई जाएगी काशी की कथा
देव दीपावली पर चेतसिंह घाट पर आज रात ‘काशी कथा’ नामक थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग शो प्रस्तुत किया जाएगा। 25 मिनट का यह शो तीन बार रात 8:15, 9:00 और 9:35 बजे तक चलेगा। इस शो में भगवान शिव-पार्वती विवाह, भगवान विष्णु, संत कबीर, तुलसीदास, भगवान बुद्ध की शिक्षाओं और महामना मालवीय द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की कथा दिखाई जाएगी।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, घाटों पर पुलिस और एनडीआरएफ की तैनाती
देव दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी प्रमुख घाटों दशाश्वमेध, अस्सी, राजघाट, चेतसिंह और मणिकर्णिका घाट पर एनडीआरएफ, जल पुलिस और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे घाटों पर शांति बनाए रखें और निर्धारित मार्गों से ही प्रवेश करें।
काशी की देव दीपावली बनेगी भक्ति और संस्कृति का संगम
लाखों श्रद्धालु और देश-विदेश से आये पर्यटक आज गंगा तट पर दिव्य दृश्य के साक्षी बनेंगे। लेजर किरणों से जगमगाते आकाश, डमरुओं की थाप और दीपों की पंक्तियों से सजी गंगा आरती के साथ संपूर्ण काशी आज ‘देवताओं की दिवाली’ मनाएगी।
