वाराणसी
पीएम मोदी के बनारस दौरे की तैयारियां तेज़, बरेका में बन रहे तीन हेलिपैड
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक और स्थानीय स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। बरेका खेल मैदान में तीन नए हेलिपैड निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि शहर के मुख्य मार्गों पर तिरंगी लाइटिंग से साज-सज्जा शुरू हो चुकी है।
बरेका परिसर में करीब पचास से अधिक मजदूर और कई ट्रैक्टर लगातार मैदान को समतल करने में जुटे हैं। यह कार्य लोक निर्माण विभाग की निगरानी में किया जा रहा है। वहीं, अंडरपास और आस-पास के क्षेत्रों में रंग-रोगन, सफाई और पेड़ों की टहनियां काटने का काम भी जारी है।
बाबतपुर से लेकर बरेका तक के मार्गों की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जा रही है। अधिकारियों द्वारा लगातार रूट निरीक्षण किया जा रहा है। बनारस स्टेशन और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक सफाई अभियान चलाया गया है। स्टेशन के एफसीआई मार्ग की आधी सड़क सीमेंट की बनी है, जबकि आधी बिटुमिन की पुरानी सड़क खराब स्थिति में है, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है।

ककरमत्ता आरओबी और अन्य मार्गों पर लगे पोलों पर तिरंगी लाइटें लगाई जा रही हैं। जिन स्थानों पर रोशनी कम है, वहां हाईमास्ट लाइटें स्थापित की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम के लिए बरेका गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 12 और 13 को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। एएसपीजी टीम और डीआरएम ने परिसर में तैयारियों का निरीक्षण किया। स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार से एक्सरे मशीन हटाई जा चुकी है ताकि सुरक्षा व्यवस्था और सुचारु प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके।
बीजेपी संगठन स्तर पर भी बैठक की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को बरेका में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति और वाराणसी के विकास परियोजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है।
इस बीच प्रशासनिक अफसरों द्वारा रोपवे, स्टेडियम समेत अन्य प्रमुख परियोजनाओं की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, जिन्हें प्रधानमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा।
