वाराणसी
पीएम मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, प्रशासन की हलचल तेज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 7 नवंबर को वाराणसी आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री के रूट पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए सड़क के दोनों किनारों पर बांस और बल्लियां संग बैरिकेडिंग लगाई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, प्रशासनिक निर्देश पर मजदूरों की टीम ने काजीसराय बाजार से लेकर हरहुआ तक बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया है। मजदूर सड़क किनारे गड्ढे खोदते और बल्लियां खड़ी करते नजर आए। यह कार्य सोमवार को भी जारी रहा, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पूरी तैयारी पूरी हो सके।
बांस-बल्लियों की यह व्यवस्था सुरक्षा घेरा बनाने के साथ-साथ सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को रोकने के लिए की जा रही है। अक्सर इस मार्ग पर छुट्टा मवेशी सड़क पर आ जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान ऐसी स्थिति न बने, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां पूरे शहर में दौड़ती रहीं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है, प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
साथ ही, प्रधानमंत्री के आगमन से पहले शहर को चमकाया जा रहा है। नगर निगम की टीमें सड़कों की सफाई और सजावट में जुटी हैं। सड़क किनारों से अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं और दीवारों की रंगाई-पुताई का काम भी किया जा रहा है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे रूट पर पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं।
