गोरखपुर
चिलुआताल पुलिस ने पकड़े पांच बदमाश, लूट की दो मोटरसाइकिलें बरामद
गोरखपुर में निषाद गैंग का पर्दाफाश
गोरखपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसने में चिलुआताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए कुख्यात निषाद गैंग के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो लूटी हुई मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में काजू निषाद उर्फ रॉनी, आजाद निषाद उर्फ विट्टू, अरुण निषाद, चंदन निषाद और गौतम निषाद उर्फ पिंटू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी अपराधी लूट की वारदातों को अंजाम देकर मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे।
पहली वारदात 6 सितम्बर 2025 की है, जब डोहरिया बाजार निवासी एक व्यक्ति से मोबाइल और बाइक लूटी गई थी। दूसरी घटना 31 अक्टूबर 2025 को घटी, जिसमें गीडा क्षेत्र से घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल छीन ली थी।
पुलिस की लगातार जांच और सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्तों का लोकेशन ट्रेस किया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उन्होंने अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। चिलुआताल पुलिस ने कहा है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की लहर है और आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
