अपराध
हर्रैया पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, होटल में मचा हड़कंप!
बस्ती। जिले की थाना हर्रैया पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर देर रात जीएस पैलेस होटल में दबिश देकर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियाँ रंगे हाथ पकड़ी गईं। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस गिरोह में कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं।
यह होटल हर्रैया-छावनी बॉर्डर के पास बड़हर गांव में नेशनल हाईवे पर स्थित है। सूत्रों के अनुसार, होटल शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद यहां अवैध गतिविधियों का अड्डा बना लिया गया था। पुलिस ने सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
अचानक हुई इस छापेमारी से होटल संचालकों और आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में इस तरह के अवैध धंधों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
