गाजीपुर
टीवी और मोबाइल के बढ़ते प्रचलन से बच्चों में बढ़ रहा दृष्टि दोष : डॉ. अनिल कुमार
नेत्र रोग से पीड़ित बच्चों को सरकार की ओर से किया जाएगा निशुल्क चश्मे का वितरण
भीमापार (गाजीपुर)। शिक्षा क्षेत्र सादात के कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक अध्ययनरत 148 बच्चों की आंखों की जांच की गई। यह नेत्र परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादात के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज सिंह के निर्देशन में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार द्वारा किया गया।
जांच के दौरान 32 बच्चों में दृष्टि दोष तथा 19 बच्चों में अन्य नेत्र संबंधी दोष पाए गए। इन सभी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क चश्मे का वितरण किया जाएगा।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बच्चों में नेत्र रोग की समस्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पहले जहां आंखों की समस्या उम्र बढ़ने के साथ देखने को मिलती थी, वहीं अब कम उम्र के बच्चे भी दृष्टि दोष से ग्रसित पाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि टीवी और मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है। औसतन 100 बच्चों में से 20 से 25 बच्चे किसी न किसी नेत्र रोग से पीड़ित पाए जा रहे हैं।

डॉ. कुमार ने छात्र-छात्राओं को आंखों की देखभाल के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि मोबाइल फोन को कम से कम एक से सवा फीट की दूरी से देखें, हर 10 से 15 सेकंड में पलकें झपकाएं, और आंखों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों में नेत्र परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं तथा शिक्षकों को इस कार्य हेतु प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, शिक्षक सोनू खरवार, सतिराम राम, पूजा मिश्रा, अनिता यादव, ऋचा मद्धेशिया एवं गीता देवी सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
