गोरखपुर
गोरखपुर से यात्रियों के लिए राहत, फेस्टिवल बाद भी रोज चलेंगी विशेष ट्रेनें
गोरखपुर। त्योहारी सीजन के बाद भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से कई विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रखा है। दीपावली और छठ पर्व के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए चलाई गईं इन स्पेशल ट्रेनों को अब कुछ दिनों तक और चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट और समय सारिणी जारी कर दी है, जिससे यात्रियों को टिकट बुक करने में आसानी होगी।
गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए चल रही इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं ताकि भीड़भाड़ की समस्या से बचा जा सके।
स्टेशन पर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के समय की जानकारी अनिवार्य रूप से चेक करें ताकि असुविधा न हो।
