गाजीपुर
पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की मूर्ति का अनावरण
स्मृति सभागार का भी हुआ लोकार्पण
भांवरकोल (गाजीपुर) । विकासखंड परिसर में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में मंदिर में स्थापित मूर्ति के आवरण के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। इसी क्रम में स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय की मूर्ति का अनावरण एवं स्वर्गीय कृष्णानंद राय स्मृति सभागार का लोकार्पण मुख्य अतिथि बलिया के पूर्व सांसद विरेंद्र सिंह ‘मस्त’ के हाथों सम्पन्न हुआ।
यह पूरा आयोजन ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय ‘मुन्ना’ के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। उनके द्वारा की गई तैयारी, प्रबंधन और सतत निगरानी से यह कार्यक्रम श्रद्धा, समर्पण एवं जनभागीदारी का एक सशक्त उदाहरण बना।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि “पैसे और पिस्तौल के विरुद्ध कृष्णानंद राय ने लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी। जब लोकतंत्र की जगह पिस्तौल की सत्ता चल रही थी तब उन्होंने प्रतिरोध किया और अपनी जान गंवाई, लेकिन वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। भांवरकोल की मिट्टी दुनिया की सबसे उपजाऊ मिट्टी है। जब मैं संसद में मोटे अनाज व प्राकृतिक खेती की बात करता था, लोग हँसते थे। आज वही चर्चा मुख्य धारा में है।”

विशिष्ट अतिथि सैय्यदराजा (चंदौली) के विधायक सुशील सिंह ने कहा “कृष्णानंद राय जैसे वीर पुरुष की शहादत सिर्फ मुहम्मदाबाद ही नहीं, पूरे पूर्वांचल के युवाओं के दिलों में आज भी गूंजती है। उन्होंने देश के सबसे बड़े आतंकवादी के खिलाफ आवाज उठाई थी। हमने कहा था कि जेल में भी सर्जिकल स्ट्राइक होती है और हुई भी। अब इनकी जड़ों को समाप्त करने के लिए भाजपा को मजबूत बनाना होगा। जल्द ही हम उनके शहादत स्थल पर भी उनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे।”
कार्यक्रम में भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक गोलू राजा और ऋतु राय ने अपने गायन से समा बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा गाजीपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने तथा संचालन शशांक शेखर राय ने किया। इस अवसर पर एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, कृष्णविहारी राय, ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय, ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद अवधेश राय, सतीश राय, विजयशंकर राय, बक्सर से प्रदीप राय, अरविंद राय, रामाशीष राय, नीरज राय, डा0 टी एन गुप्ता,डा0 अशोक उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
