गाजीपुर
डूब गया शिक्षा जगत का सितारा
गाजीपुर। जूनियर हाई स्कूल अतरसुआँ, नंदगंज के साइंस टीचर शैलेंद्र कुमार सिंह की आकस्मिक मृत्यु शनिवार के दिन लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हो गई। वे कुछ वर्षों से मधुमेह से पीड़ित थे।
उनकी शिक्षा-दीक्षा विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से हुई थी। उन्होंने एम.एससी. (बॉटनी) और बी.एड. की शिक्षा इसी विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी।
दिवंगत शैलेंद्र कुमार सिंह की पहचान कर्मयोगी शिक्षकों में से थी। बच्चों से उनका स्नेह जगजाहिर था। अंतर्मुखी स्वभाव के धनी शैलेंद्र कुमार सिंह की आकस्मिक मौत से शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
उनका अंतिम संस्कार चोचकपुर गंगा तट पर किया गया, जिसमें मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सिद्धार्थ सिंह ने दी। उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक और अध्यापकगण मौजूद थे।
उनके सहकर्मियों में अजय यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विनोद पांडे और अन्य शिक्षामित्र एवं अनुदेशक शामिल थे। इसके अलावा शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता नागेंद्र सिंह, व्यावसायिक शिक्षा के विवेक सिंह, तथा दवा व्यवसायी पवन गुप्ता ने दिवंगत शैलेंद्र कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि और विदाई दी। उनकी मृत्यु से शिक्षा जगत मर्माहत है।
