वाराणसी
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
ब्लैकमेलिंग कर कई बार किया गया दुराचार
वाराणसी। शहर के चौक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और इंग्लिशिया लाइन के एक गेस्ट हाउस में दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि बेनियाबाग का रहने वाला इसराक अहमद उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर नक्खीघाट निवासी अमित खरवार के गेस्ट हाउस में ले गया। इसराक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो के जरिए किशोरी को ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया गया।
बताया गया है कि 25 अक्तूबर को जब किशोरी ने आरोपी के दबाव पर होटल जाने से इनकार कर दिया, तो इसराक ने वीडियो को किशोरी के रिश्तेदारों और परिजनों को भेजकर वायरल कर दिया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इसराक अहमद और गेस्ट हाउस संचालक अमित खरवार दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
