गाजीपुर
राजकीय संस्थानों की सुरक्षा अधर में, अवांछनीय तत्वों से भय का माहौल
सेवराई (गाजीपुर)। राजकीय संस्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज गाजीपुर एवं आईटीआई जैसे अन्य शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा इन दिनों अधर में लटकी हुई है। इन संस्थानों की सुरक्षा का जिम्मा पूर्व में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों के पास था, लेकिन हाल के दिनों में विभाग द्वारा जवानों की कमी का हवाला देते हुए उन्हें तैनात नहीं किया जा रहा है।
राजकीय पॉलिटेक्निक गाजीपुर में महिला छात्रावास भी संचालित है, जहां छात्राओं का पठन-पाठन होता है। सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण संस्थान परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अवांछनीय तत्वों का भय बना रहता है। इस वजह से छात्राओं में हमेशा असुरक्षा का माहौल व्याप्त रहता है।
संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा इस गंभीर मुद्दे को कई बार पत्राचार के माध्यम से जिलाधिकारी गाजीपुर एवं संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद विभाग द्वारा लगातार जवानों की कमी का हवाला देकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
वहीं, यह भी आरोप है कि विभाग द्वारा कुछ ऐसे स्थानों पर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जहां उनकी कोई वास्तविक आवश्यकता नहीं है। परिणामस्वरूप राजकीय पॉलिटेक्निक सहित अन्य संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।
छात्राओं व संस्थान प्रबंधन की मांग है कि शीघ्र ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि शैक्षणिक माहौल सुरक्षित और भयमुक्त रह सके।
