गाजीपुर
ई-चालान लिंक खोलते ही खाते से रुपए गायब, केस दर्ज
गाजीपुर। बारा पुलिस चौकी क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। गांव निवासी राहुल राय के मोबाइल पर ई-चालान के नाम से एक लिंक आया, जिसे खोलते ही उनके बैंक खाते से 1367 रुपये निकाल लिए गए।
राहुल राय ने बताया कि उनके वॉट्सऐप नंबर पर एआरटीओ विभाग का एक फर्जी ई-चालान प्राप्त हुआ था। उन्होंने जैसे ही इस लिंक को खोला, उनका मोबाइल हैक हो गया।
मोबाइल हैक होने के तुरंत बाद उनके बैंक खाते से 1367 रुपये की राशि निकाल ली गई। यह घटना साइबर ठगी के नए तरीके को दर्शाती है, जिसमें फर्जी चालान का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पीड़ित राहुल राय की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading
