गोरखपुर
गोरखपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारिया तेज़, मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान शुरू
गोरखपुर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ अब ज़ोर पकड़ने लगी हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं का विवरण सत्यापित कर रहे हैं ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।
चुनाव आयोग द्वारा 27 अक्टूबर को जारी कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर सर्वे का कार्य चलेगा। इसके बाद 9 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। इस दौरान 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियाँ ली जाएंगी। सभी जांच के बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
खजनी तहसील क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर एक-एक BLO की नियुक्ति की गई है, जो लगभग 1,000 मतदाताओं की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रशासन का कहना है कि इस बार सूची पूरी तरह पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी सहयोग मांगा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो, इसके लिए विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे। लोगों से अपील की गई है कि वे अपना नाम, पता और उम्र सही तरीके से दर्ज करवाएं। यह अभियान न केवल निष्पक्ष चुनाव की दिशा में अहम कदम है बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक भी है।
