वाराणसी
पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का दिखा कम उत्साह
480 में से सिर्फ 152 अभ्यर्थी पहुँचे
वाराणसी। प्रदेशभर में शनिवार से पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया। परीक्षा दस जिलों में एक साथ हो रही है।
वाराणसी जिले में बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज बीरापट्टी को केंद्र बनाया गया है। सुबह हल्की बूंदाबांदी के बावजूद परीक्षार्थी समय से केंद्र पर पहुंचे।
केंद्र पर थाना प्रभारी अतुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली और परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर उन्हें निर्धारित नियमों के अनुसार प्रवेश दिया। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच भी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बीरापट्टी परीक्षा केंद्र पर कुल 480 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से केवल 152 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार उपस्थिति लगभग 31.66 प्रतिशत दर्ज की गई। कम उपस्थिति के चलते कई पद रिक्त रहने की संभावना जताई जा रही है।
