गाजीपुर
सड़क पर जानवरों का कब्ज़ा, ज़िम्मेदार बने तमाशबीन
सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से आम जनमानस त्रस्त, नगर पंचायत प्रशासन मस्त
सैदपुर (गाजीपुर)। नगर के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर आवारा और बेसहारा गौवंशों का जमावड़ा अब आम दृश्य बन चुका है। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे ये पशु न केवल यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर रहे हैं, बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं।


रात्रि के समय इन आवारा पशुओं से टकराकर कई बाइक सवार घायल हो चुके हैं, जबकि कुछ हादसों में लोगों की जान भी जा चुकी है। कई बार तो यह गौवंश आपस में लड़ते हुए एक-दूसरे को घायल कर देते हैं, जिससे आसपास के दुकानदारों की जान-माल को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या से पूरी तरह बेपरवाह बने हुए हैं। नागरिकों ने कई बार प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सबबनवाड से इसकी शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।।
