मध्य प्रदेश
सिलवानी में कानून व्यवस्था पर फिर उठा सवाल, थाने के पास पत्नी को पति ने मारी गोली
रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर एक पति ने अपनी पत्नी को कट्टे से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। गोली पत्नी सुमन राजपूत के हाथ में लगी, जिसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया।
आरोपी पति राजेश राजपूत, जो जिला कार्यालय में कर्मचारी है, को पुलिस ने तत्काल अभिरक्षा में ले लिया है। पत्नी सुमन राजपूत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। सिलवानी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Continue Reading
