गोरखपुर
ममता कुलकर्णी का विवादित बयान: बोलीं – “दाऊद आतंकवादी नहीं, उसने मुंबई ब्लास्ट नहीं करवाया”
गोरखपुर में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकीं ममता कुलकर्णी ने अपने बयान से सियासी और सामाजिक हलचल मचा दी। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को बेवजह आतंकवादी कहा जाता है। ममता का कहना था कि “दाऊद ने कभी कोई बम ब्लास्ट नहीं करवाया, उसे गलत समझा गया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी दाऊद से कभी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने उसे बदनाम कर दिया। ममता ने कहा कि सत्य को तोड़ा-मरोड़ा गया और आज जो छवि बनाई गई है, वह वास्तविकता नहीं है। इस बयान के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
पूर्व अभिनेत्री से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने यह भी कहा कि उन्होंने अब आध्यात्मिक जीवन अपना लिया है और वह समाज में सच्चाई फैलाने का कार्य कर रही हैं। उनका कहना था कि “जो व्यक्ति सच्चा होता है, उसके खिलाफ हमेशा षड्यंत्र रचे जाते हैं।”
गोरखपुर में उनके इस बयान के बाद विभिन्न संगठनों और लोगों ने विरोध जताया। कई लोगों का कहना है कि ऐसे बयानों से देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। हालांकि ममता ने अपने बयान को व्यक्तिगत राय बताया और कहा कि “मेरे शब्दों का गलत अर्थ न लगाया जाए।”
इस पूरी घटना ने एक बार फिर पुराने विवादों को हवा दे दी है। जहां कुछ लोग ममता के पक्ष में बोल रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने उनके इस बयान को निंदनीय बताया है। फिलहाल उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन ने भी इस मामले पर नजर बनाए रखी है
