गोरखपुर
रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत पर सस्पेंस बरकरार
गोरखपुर। जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी खुर्द गांव के पास बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रामबाबू पुत्र शिवनारायण निवासी डुमरी खुर्द के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार रामबाबू मंगलवार शाम घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के पास उसका शव देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह हत्या है या आत्महत्या।
मौके पर जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जाए। पुलिस ने कहा कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।
