गाजीपुर
दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, एक युवक घायल, दूसरा फरार
गाजीपुर। रजागंज चौकी क्षेत्र की सीमा के ठीक आगे, जोराजपुर मोड़ से पहले वीर अब्दुल हमीद सेतु पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरी बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घायल की पहचान रिंकू शर्मा (उम्र लगभग 48 वर्ष), निवासी कटघरा, नंदगंज, गाजीपुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकू शर्मा अपने टीवीएस मोपेड से अपने फूफा मनु शर्मा (निवासी कालूपुर, गाजीपुर) के घर जा रहे थे। रास्ते में पुल के पास अचानक सामने से आई बाइक से टक्कर हो गई।

दुर्घटना में रिंकू शर्मा के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर जय देश न्यूज़ के रिपोर्टर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।
इसी दौरान कालूपुर निवासी मनु शर्मा, जो घायल के फूफा हैं, भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, सुहवल थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दारोगा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल से गुजरे, जिन्हें जयदेश न्यूज़ रिपोर्टर द्वारा घटना से अवगत कराया गया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
