गोरखपुर
गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों-ठेकेदारों में मारपीट, सांसद रवि किशन पहुंचे मौके पर
रवि किशन बोलें — “सुधार की गुंजाइश अब भी बाकी”
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वेदी (प्लेटफार्म की व्यवस्था) को लेकर यात्रियों और ठेकेदारों के बीच जमकर हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लात-घूसे तक चल गए। सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला।
इसी बीच गोरखपुर सांसद रवि किशन अचानक स्टेशन पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर पूछा कि स्टेशन पर कैसन बा व्यवस्था? इस पर यात्रियों ने साफ कहा कि प्लेटफार्म की साफ-सफाई और टिकट खिड़की पर भीड़ की समस्या बनी रहती है। सांसद ने रेलवे अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि गोरखपुर स्टेशन देश की पहचान है, यहां की व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब यात्रियों के बैठने की नई वेदी बनाने को लेकर ठेकेदार के कर्मचारियों और कुछ यात्रियों के बीच बहस हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही नई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं यात्रियों ने सांसद के निरीक्षण पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि अब स्टेशन की व्यवस्था में सुधार अवश्य होगा।
