गाजीपुर
सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का 14वां वार्षिक उत्सव सम्पन्न
बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम मन मोहा
नंदगंज (गाजीपुर)। बाजार स्थित सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का 14वां वार्षिक उत्सव ‘वसुधैव कुटुंबकम’ धूमधाम से संपन्न हुआ। वसुधैव कुटुंबकम के माध्यम से विद्यालय परिवार ने संदेश दिया कि पूरी पृथ्वी एक परिवार है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात भरतनाट्यम प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। हिन्दी नाटक के माध्यम से बच्चों ने भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन किया। शास्त्रीय संगीत और कवि सम्मेलन के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


अनेकता में एकता का संदेश देते हुए बच्चों ने महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश इत्यादि विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत कर दिल जीत लिया। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक निर्देशिका रीतिमा यादव ने विद्यालय के शैक्षणिक विकास के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गजाधर प्रसाद शर्मा ‘गंगेश’ ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि मानवता का धर्म सभी धर्मों से ऊपर है। यही विचार समाज को विकास की तरफ ले जाता है।


अंत में विद्यालय के प्रबंधक गोरखनाथ यादव ने सभी अभिभावकों, मेहमानों, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक हंसा देवी, संजय कुमार, कार्यकारी निदेशक राजन यादव एवं विद्यालय की सभी अध्यापक, अध्यापिका सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
