गाजीपुर
गाजीपुर अनधऊ वीआईपी बायपास रोड खड्डों में तब्दील
ग्रामीणों ने सड़क पर छठ पूजा कर जताया विरोध
गाजीपुर। जिले के लंका-अनधऊ वीआईपी बायपास मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। समाजसेवी दिनेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने सड़क पर ही सांकेतिक छठ पूजा कर प्रशासन और सरकार को आईना दिखाने का काम किया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह बायपास मार्ग वीआईपी रोड के रूप में जाना जाता है, जिस पर रोजाना सैकड़ों भारी वाहन, स्कूली बसें और हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं। लेकिन लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत न होने और जगह-जगह बने गड्ढों के कारण यह पूरी तरह खड्डों में तब्दील हो चुकी है। खराब सड़क की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
समाजसेवी दिनेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “कागजों में इस सड़क के नवीनीकरण का पैसा पास हो चुका है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर सिर्फ गड्ढे ही दिखाई दे रहे हैं।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो ग्रामीण बड़े आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। दिनेश यादव ने कहा कि यह मामला केवल सड़क का नहीं बल्कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत नागरिकों के “सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन के अधिकार” से जुड़ा है।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल यादव, भोला यादव, मूरत प्रधान, रंजीत यादव, सीताराम यादव, मुमताज अंसारी, अजीत यादव, शिवालिक प्रजापति, मीरा देवी, रेनू कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनती, उनका विरोध इसी तरह रचनात्मक तरीके से जारी रहेगा।
