वाराणसी
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव में बीती शाम लगभग 5:30 बजे एक दुखद हादसा हुआ। रेलवे लाइन पार कर रहे 25 वर्षीय राहुल हरिजन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतक राहुल हरिजन, राधे हरिजन के तीन बेटों में सबसे छोटे और अविवाहित थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना मिलने पर राजातालाब थाना प्रभारी दयाराम और कस्बा चौकी प्रभारी रोहित दुबे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के ग्राम प्रधान मोहन सराय और मनोज वर्मा ने बताया कि राहुल बेहद मिलनसार और मेहनती युवक थे।
Continue Reading
