गोरखपुर
गोर्रा नदी में नाव पलटी, एक युवक लापता
गोरखपुर। जिले में गोर्रा नदी में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक नाव पर पांच बाइक और कई लोग सवार थे। नदी पार करते समय नाव अचानक असंतुलित होकर डूब गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत कूदकर कई लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक अब तक लापता बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव चालक शराब के नशे में था और तेज बहाव के बावजूद नाव को ओवरलोड कर चला रहा था। इसी लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया।
फिलहाल नदी में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नाव चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं गांव के लोग प्रशासन से अवैध व असुरक्षित नाव संचालन पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
