गोरखपुर
चलती ट्रेन में पटास बंदूक से खेल बनी जानलेवा, युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। आनंद विहार-दरभंगा 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस में पटाखा फोड़ने से युवक रितूराज ठाकुर की मौत हो गई। गौर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बुधवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ था। मृतक के पिता बब्बन जी ठाकुर की तहरीर पर जीआरपी बस्ती ने दो रेल यात्रियों अमृत यादव उर्फ मांझी कुमार पुत्र भुट् राय, वार्ड नंबर छह, गढौल शरीफ, नानपुर सीतामढ़ी-बिहार और रीतूराज पुत्र राजेश्वर राय, वार्ड नंबर छह, ग्राम वाजिदपुर गढौल, नानपुर, सीतामढ़ी-बिहार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि दोनों आरोपितों ने ट्रेन में जुगाड़ से बनाई गई पटास बंदूक (पटाखा फोड़ने वाली बंदूक) से पटाखा फोड़ा, जिसके कारण रितूराज ठाकुर ट्रेन से गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पीठ पर जलने के भी निशान पाए गए हैं।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बाठौल गांव निवासी बब्बन जी ठाकुर ने जीआरपी बस्ती को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा रितूराज ठाकुर छठ पर्व मनाने के लिए 21 अक्टूबर 2025 को आनंद विहार से दरभंगा जाने के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था। रात में कोच नंबर एस-9 में वह दरवाजे के पास बैठा था। इसी कोच में यात्रा कर रहे अमित यादव उर्फ माझी कुमार और रीतूराज भी उसी दरवाजे के पास खड़े थे। दोनों आरोपी अवैध रूप से पटाखा और बारूद लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
यात्रा के दौरान रात में पटास बंदूक से पटाखा फोड़ने पर रितूराज ठाकुर ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसका शव गौर स्टेशन के पास मिला। इस संबंध में बस्ती जीआरपी के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जांच में ट्रेन में पटाखा फोड़ने की पुष्टि, पटास बंदूक बरामद
मामले की जांच में ट्रेन में पटाखा फोड़ने की पुष्टि हुई है। बुधवार की सुबह करीब 3:12 बजे अमृत भारत एक्सप्रेस गौर स्टेशन से आगे बढ़ी थी, तभी ओवरब्रिज के निकट यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। यात्री नीचे उतरकर भागने लगे। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में पटाखा फूटा था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाकर ट्रेन में बैठाया, जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। पुलिस ने मौके से पटास बंदूक बरामद कर ली है। पटाखा फटने से एक आरोपी का कपड़ा और दूसरे का हाथ भी जल गया है। दोनों यात्रियों के मोबाइल फोन की जांच में पटाखा चलाने का वीडियो भी मिला है।
