वाराणसी
करुणा और सेवा के प्रतीक रहे डॉ. अश्विनी कुमार जैन को संकल्प परिवार की भावभीनी श्रद्धांजलि

वाराणसी। गंगा तट की पावन नगरी वाराणसी में बुधवार को वरिष्ठ चिकित्सक एवं संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय डॉ. अश्विनी कुमार जैन की पुण्यतिथि पर मलदहिया स्थित डॉ. अश्विनी कुमार जैन क्लीनिक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सक, समाजसेवी, संस्था के सदस्य और उनके शुभचिंतक एकत्रित हुए तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि सेवा, संवेदना और समर्पण के प्रतीक रहे डॉ. अश्विनी जैन का जीवन संपूर्ण चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणा स्रोत है। वे ऐसे चिकित्सक थे जिनकी मुस्कान और शब्द ही लोगों के लिए दवा का कार्य करते थे। सादगी, अनुशासन और मानवीयता उनके व्यक्तित्व के मूल तत्व थे। उन्होंने क्षयरोग (टीबी) के प्रति जनजागरूकता फैलाने और निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से असंख्य रोगियों को लाभान्वित किया। कोविड-19 महामारी के कठिन समय में उन्होंने निरंतर रोगियों की सेवा की और अंततः उसी सेवा पथ पर 22 अक्तूबर 2022 को कोविड की चपेट में आकर इस दुनिया से विदा हो गए।
उनकी सेवा और करुणा की विरासत को आज उनके पुत्र डॉ. हर्षित जैन और पुत्रवधू डॉ. आंचल अग्रवाल जैन आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. हर्षित जैन ने भावुक स्वर में कहा कि “पिताजी मेरे लिए न केवल आदर्श, बल्कि जीवन के पथप्रदर्शक थे। उन्होंने सिखाया कि डॉक्टर का असली धर्म मानवता की सेवा है। हम उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।”
संस्था के संरक्षक श्री अनिल कुमार जैन ने कहा कि “डॉ. अश्विनी जैन न केवल श्रेष्ठ चिकित्सक थे, बल्कि करुणा और संवेदना के जीवंत प्रतीक थे। समाजसेवा को उन्होंने अपने जीवन का धर्म बना लिया था।” उनके भाई श्री आलोक कुमार जैन ने कहा कि “अश्विनी भैया की सादगी और सेवा भावना हमारे परिवार के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी। उनके जाने से जो शून्य बना है, वह कभी भरा नहीं जा सकता।”
श्रद्धांजलि सभा में मरीजों ने भी उन्हें याद करते हुए भावनाएं व्यक्त कीं। रिहाना बीवी ने कहा, “डॉ. जैन मेरे लिए खुदा के नबी से कम नहीं थे। उन्होंने मुझे फिर से अपने पैरों पर खड़ा कर दिया।” आजमगढ़ निवासी सुनील ने कहा कि “उनसे बात करते ही आधी बीमारी गायब हो जाती थी।”
कार्यक्रम में श्रीमती गीता जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती संध्या जैन, पंकज अग्रवाल (एलआईसी), गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), हरीश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सलिल शाह, दिनेश जी (डोरी वाले), विष्णु जैन, डॉ. आनंद कुमार, मनीष यादव, महेंद्र यादव, सुनील, स्मृति गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मानवता के इस करुणामय चिकित्सक को नमन किया।