वाराणसी
आई-हॉस्पिटल में बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
वाराणसी। जिले के महमूरगंज स्थित एक आई-हॉस्पिटल में 7 वर्षीय बच्ची अनाया की रेटिना सर्जरी के कुछ घंटों बाद मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और जिलाधिकारी से अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। इस मामले में उन्होंने भेलूपुर थाने में तहरीर भी दी है।
परिजनों के अनुसार, बच्ची की आंख में समस्या थी, जिसके कारण उन्हें अनाया को एएसजी आई हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। यहां जांच में रेटिना में समस्या पाई गई और बच्ची को सर्जरी के लिए महमूरगंज के ही मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में रेफर किया गया।

अनाया के पिता रिजवान ने बताया कि सर्जरी के बाद डॉक्टर ने उन्हें बच्ची की स्थिति सामान्य और रिकवरी ठीक होने की जानकारी दी थी। लेकिन 15/16 अक्टूबर की रात अचानक बच्ची की मृत्यु हो गई। पूछताछ पर डॉक्टर ने बताया कि कार्डियोरेस्पिरेटरी फेलियर के कारण अनाया की मौत हुई।
अनाया की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने इस मामले में भेलूपुर थाने में तहरीर दी और पीएम, सीएम तथा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। अगर कहीं भी लापरवाही पाई जाती है, तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
