राज्य-राजधानी
नारी सशक्तीकरण का संदेश देने के लिए कलेक्ट्रेट से स्टेडियम तक मैराथन आयोजित

संतकबीरनगर। जिले के खलीलाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत नारी सशक्तीकरण का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट से स्टेडियम तक “रन फॉर इम्पावरमेंट” मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी ज़िला विद्यालय निरीक्षक हरिनंदन यादव, मौलाना आज़ाद इंटर कालेज खलीलाबाद के प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान, शिक्षक गण अब्दुल मुद्दसिर खान, अतिकुल्लाह खां, जय प्रकाश, विजय यादव, मो उमर सिद्दीकी, अब्दुल हक़, विवेकानंद यादव, कलीमुल्लाह प्रथम, मो अकील, क़ाज़ी मो० साकिब रहमान, नदीम अहमद खां, कलीमुल्लाह द्वितीय, धर्मेन्द्र प्रताप यादव, सदरे आलम उपस्थित रहे।
मैराथन में मौलाना आज़ाद इंटर कालेज, खलीलाबाद की लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया और कलेक्ट्रेट से स्टेडियम तक दौड़ लगाई। इस आयोजन ने नारी सशक्तीकरण के महत्वपूर्ण संदेश को बड़े पैमाने पर आम लोगों तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त की।
यूनुस अख्तर खान, प्रधानाचार्य मौलाना आज़ाद इंटर कालेज, खलीलाबाद ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्राओं में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में महिलाओं की भागीदारी और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करते हैं।