वाराणसी
राम दरबार के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला में सोमवार की भोर आरती के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रामनगर दुर्ग से लेकर लीला स्थल तक भक्तों की भीड़ ने आस्था का ऐसा दृश्य बनाया, मानो पूरा नगर भक्ति में डूब गया हो। सुबह-सुबह राम दरबार के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे, जहां लीला के स्वरूपों की पूजा-अर्चना के साथ “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के जयघोष से संपूर्ण रामनगरी गूंज उठी।
आरती के दौरान उपस्थित भक्तजन भावविभोर हो उठे। चांदनी भोर में गूंजते भक्ति स्वर और मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने राम दरबार के दर्शन कर मनोवांछित फल की कामना की। लीला स्थल की ओर आस्था का यह प्रवाह मानो स्वाभाविक रूप से बढ़ता चला गया।
जैसे ही लीला के स्वरूपों का प्रातःकालीन पूजन आरंभ हुआ, रामनगर की गलियों में “हर हर महादेव” के साथ “जय श्री राम” का घोष गूंज उठा। बाबा विश्वनाथ की नगरी भक्तिरस में सराबोर हो गई और राममय दृश्य देखने वाला हर व्यक्ति श्रद्धा से नतमस्तक हो गया।