गाजीपुर
सड़क मरम्मत की मांग पर ग्रामीणों का हंगामा, गड्ढों में धान की रोपाई कर जताया विरोध

गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के गोरखपुर–वाराणसी फोरलेन हाईवे मार्ग पर स्थित करदह कैथवली चट्टी से रायपुर बाघपुर गांव को जाने वाली सड़क की खस्ताहाल स्थिति के विरोध में रविवार को ग्रामीणों और राहगीरों ने अनोखा प्रदर्शन किया। पानी से भरे गड्ढों में धान की नर्सरी की रोपाई कर लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विभाग के जेई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी सीताराम पांडेय ने बताया कि यह मार्ग करदह कैथवली चट्टी से निकलकर रायपुर बाघपुर, पड़िता, डोड़सर, मरदह, नोनरा और जागोपुर गांव को जोड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है, लेकिन बीते पांच वर्षों से सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हालत इतनी खराब है कि वाहन तो दूर, पैदल चलना भी जान जोखिम में डालना साबित हो रहा है। प्रतिदिन दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन हैं।
ग्रामीण रवि प्रकाश यादव ने बताया कि संबंधित विभाग के साथ-साथ क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य, विधायक और सांसद से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। समाजसेवी विवेक स्वाधीन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। इसी क्षोभ के चलते हम लोगों ने जिला पंचायत विभाग से बनी इस सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध दर्ज कराया है।
इस मौके पर राकेश यादव, लालू यादव, अजीत यादव, अखिलेश यादव, सुनील यादव, बब्बन सिंह, शिवम यादव, संजय गुप्ता, पिंटू यादव, गोल्डेन यादव, राजकुमार यादव, रामदरश यादव, लालू, अखिलेश, सुनील, शिवम, रवि, राकेश, गोरख आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में जेई मुकेश यादव ने बताया कि जल्द ही मौके का मुआयना कर समस्या का समाधान किया जाएगा।