वाराणसी
आठ लाख के आभूषण और नकदी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के ऊदपुर गांव में बीती रात चोरों ने सभाजीत यादव के मकान को निशाना बनाया। चोर घर से आठ लाख रुपये मूल्य के आभूषण समेत अन्य सामान समेट ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन माह पूर्व सभाजीत यादव की बेटी की शादी हुई थी, जिसमें मिले आभूषण भी चोरी हो गए। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चोर पीछे की दीवार के सहारे घर की छत के रास्ते अंदर घुसे और आभूषणों के अलावा पांच हजार रुपये नकद पर भी हाथ साफ कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सिंधोरा थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Continue Reading