गाजीपुर
फैमिली रेस्टोरेंट से 144 बोतल बीयर बरामद, एक गिरफ्तार
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गहमर थाना क्षेत्र के आर्या फैमिली रेस्टोरेंट से 144 बोतल अवैध बीयर बरामद की गई है। इस मामले में एक आरोपी अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बीती रात करीब 11:30 बजे की गई।
सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने के कारण शराब और बीयर की दुकान शासन के आदेश पर बंद की गई थी। लेकिन इसी दिन दशहरा पढ़ने के कारण बेहतर मुनाफा के चक्कर में संबंधित रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा अवैध कारोबार किया जा रहा है।
वहीं लोगों में यह चर्चा भी है कि जब आपकारी विभाग के द्वारा प्रति व्यक्ति मानक तय है ऐसे में बिना मिलीभगत के रेस्टोरेंट संचालक को भारी मात्रा में बियर की खेप कैसे मिल गई। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार कमीशन के दम पर फल फूल रहा है।
बरामद की गई बीयर में किंगफिशर की 105 बोतलें, कैरिब की 36 बोतलें और एलिफेंट ब्रांड की 3 बोतलें शामिल हैं। जब्त की गई बीयर की अनुमानित कीमत 23,000 रुपए बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलदारनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता (28) पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गहमर में मुकदमा अपराध संख्या 212/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के मार्गदर्शन में गहमर थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सेवराई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल रामू कुशवाहा और कॉन्स्टेबल शिवा कुमार शामिल थे। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
