वायरल
प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने बखिरा में किया व्यापक निरीक्षण
संत कबीरनगर। आगामी विजयादशमी पर्व और प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को लेकर जिले का प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद दिखा। इसी क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बखिरा क्षेत्र में पहुंचकर प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि भीड़भाड़ के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर भी नगर पंचायत के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं एसपी ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, रूट डायवर्जन और ट्रैफिक नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था करने का आदेश दिया।
डीएम-एसपी ने स्थानीय लोगों से भी संवाद कर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ सम्पन्न होगा। प्रशासनिक अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।
