चन्दौली
महिषासुर मर्दिनी के दर्शन-पूजन को उमड़ी भक्तों की भीड़
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, पुलिस प्रशासन ने संभाली व्यवस्था
चंदौली। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि से नगर पंचायत स्थित पूजा पंडाल में स्थापित माँ महिषासुर मर्दिनी के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही। इस दौरान नगर पंचायत स्थित विभिन्न पूजा पंडालों की सुंदर सजावट की गई। विद्युत झालरों से की गई सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है।
नगर पंचायत स्थित श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, यंग बॉयज क्लब, शिव क्लब, माँ सती सेवा समिति के पूजा पंडालों में देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं महावीर क्लब द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है। मंगलवार की प्रातःकाल से ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी सदर, सीओ सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान पूजा पंडालों के पास तैनात रहे। नवरात्र व तीन दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर नगर में काफी चहल-पहल बनी हुई है।
