Connect with us

चन्दौली

भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व्यापारियों का कर रहे उत्पीड़नः लक्ष्मीकांत अग्रहरि

Published

on

पुलिस लाइन के नवीन सभागार में एसपी व एडीएम ने सुनी व्यापारियों की समस्या

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन के नवीन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि के नेतृत्व में जनपद के व्यापारियों ने प्रतिभाग कर अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार व सीओ नेहा तिवारी ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि जिले के व्यापारियों की सुरक्षा व समस्याओं के निस्तारण के लिए यह बैठक बुलाई जाती है। लेकिन व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं हो रहा है और न ही उनकी समस्याओं का पूरा समाधान हो रहा है। इससे जनपद के व्यापारियों में काफी नाराजगी है। कहा कि उनकी समस्याओं को दूर करने का कार्य जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों की है। शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार कार्य नहीं होने से जिले के व्यापारियों में शासन के प्रति नकारात्मक संदेश जा रहा है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मेरी शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारियों से मांग है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए।

जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी बड़े-छोटे बाजारों व कस्बों में नवरात्रि एवं दशहरा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग रखी। अधिकारियों व व्यापारियों को नवरात्रि एवं दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश मंत्री व जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि जिले भर के बाजारों में व्यापारियों के साथ फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा सैंपलिंग जांच के नाम पर भयभीत कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इतना ही नहीं, व्यापारियों से फूड विभाग द्वारा अवैध धन की वसूली भी की जा रही है। इसके कारण व्यापारी अपने व्यापार को लेकर परेशान हो गए हैं। श्री जायसवाल ने फूड सैंपलिंग के नाम पर हो रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

Advertisement

कमालपुर अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि कमालपुर बाजार में काफी लंबे समय से विराजमान चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली से व्यापारियों में काफी रोष है। बाजार में खुलेआम गांजा की बिक्री हो रही है। आज तक पुलिस चौकी में कैमरा नहीं लगा है और व्यापारियों के प्रति इनका रवैया ठीक नहीं रहता है। इस पर पुलिस अधीक्षक व एडीएम ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया।

इस मौके पर अशोक केशरी, महमूद आलम, गुरदीप सिंह, मोहित बागड़िया, सतीश जिंदल, भानु यादव, प्रशांत गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रहरि, शंकर गुप्ता, दिनेश रस्तोगी, कृष्णा सेठ, कुंदन चौहान, अंकित जायसवाल, संतोष जायसवाल, सतीश सेठ, अजहर, धनंजय रस्तोगी, सत्यप्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page