वाराणसी
सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर नगर आयुक्त की सख्त कार्रवाई

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने जगतगंज और पिशाचमोचन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी फैली मिली और डस्टबिन टूटे पाए गए।
लापरवाही को गंभीर मानते हुए नगर आयुक्त ने जगतगंज के स्वास्थ्य निरीक्षक ओमनारायन राठौर का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। उन्हें अपर नगर आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं, जगतगंज और पिशाचमोचन क्षेत्र में तैनात सेनेटरी सुपरवाइजर रंजीत कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। सफाई कर्मचारी राजबहादुर को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
दूसरी ओर, शनिवार को नगर आयुक्त ने दुर्गाकुंड क्षेत्र का निरीक्षण किया था। वहां भी कई स्थानों पर गंदगी और सड़कों पर कूड़ा पड़ा मिला। इस पर स्वास्थ्य निरीक्षक अश्वनी वर्मा से कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही उनका भी अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया है।
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए।