वाराणसी
छज्जा गिरने से मजदूर की मौत, मकान मालिक और ठेकेदार फरार

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के भीटी गांव में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया। शटरिंग खोलते समय छज्जा के नीचे दबे 20 वर्षीय मजदूर मुकेश गौतम को स्थानीय लोग आनन-फानन सातो महुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का परिवार आरोप लगा रहा है कि मकान मालिक और ठेकेदार ने मानकों का पालन न करते हुए बिना पिलर के बारजा का छज्जा बना दिया था और उनसे समय से पहले शटरिंग खोलने का दबाव बनाया गया। परिजनों के मुताबिक पैसा रोकने की धमकी भी दी गई थी।
घटना के बाद मकान मालिक और ठेकेदार मुकेश की लाश घर भिजवाकर मौके से भाग गए जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन आक्रोशित होकर मकान के सामने ही लाश रखकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, उसके बाद लाश कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक मुकेश भदोही जनपद के अमवा खुर्द गांव का रहने वाला था और वह सात सितंबर से मुनीराज पटेल के निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ गोरख राजभर के अधीन अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। गुरुवार की सुबह हादसा होने की वजह से उसने अपनी जान गंवा दी। फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।