Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में जोश और उत्साह से संपन्न हुआ CBSE नेशनल एथलेटिक मीट का तीसरा दिन

Published

on

वाराणसी के कोइराजपुर स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल एथलेटिक मीट-2025 का तीसरा दिन रोमांच और ऊर्जा से भरपूर रहा। यह पांच दिवसीय आयोजन 10 सितंबर से 13 सितंबर तक डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम, सिगरा में जारी है।

आज के मुकाबलों में 800 मीटर और 200 मीटर रेस, हाई जम्प, शॉट पुट और 4×400 मीटर रिले जैसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के साथ हुईं।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संस्था सचिव राहुल सिंह ने खेल को हार-जीत से परे शुद्ध खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। वहीं, उपनिदेशक आयुष्मान सिंह ने सभी खेल प्रतिनिधियों और सीबीएसई अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान प्रयागराज से आए पर्यवेक्षक संजय चौहान और तकनीकी पर्यवेक्षक जी. कृष्णन की उपस्थिति सभी के लिए प्रेरणादायी रही।प्रतियोगिताओं में आज कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।

अंडर-17 बालिका वर्ग की 800 मीटर रेस में सेहनूर बावा (स्टीफन इंटरनेशनल स्कूल) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि बालक वर्ग में चित्र (जे.पी.पी.एस.) ने बाजी मारी। अंडर-19 बालक वर्ग की 800 मीटर रेस में विनोद कुमार चौधरी (स्वामी केशवानंद स्कूल) विजेता बने और बालिका वर्ग में रिया बिस्ट (मॉर्डन पी सीबी स्कूल) ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार अंडर-19 बालिका वर्ग की 200 मीटर रेस में अंजली जोशी (ई.के.एम. भवन्स वरुणा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शॉट पुट प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग से वरदराज जगतप (एस.पी.एस. पब्लिक इंग्लिश स्कूल) ने और अंडर-17 बालक वर्ग से नीतीश कुमार (आर्मी पब्लिक स्कूल) ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालयों का मान बढ़ाया। 200 मीटर रेस में अंडर-17 बालिका वर्ग से अदिति कुमारी (मदर्स प्राइड हायर सेकेंडरी स्कूल) और बालक वर्ग से कुणाल नागर (यूसूलाइन कॉन्वेंट स्कूल) विजेता बने।

Advertisement

वहीं, हाई जम्प में अंडर-17 से प्रणव अरुण (फ्रंटलाइन मिलेनियम स्कूल) और अंडर-19 से देवाक भूषण (भारतीय विद्या भवन) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

समूह गान में राष्ट्रीय एकता की भावना स्पष्ट झलकी, प्रत्यूष दत्त पांडेय की बांसुरी की मधुर धुन ने सभी को मोहित किया और वैष्णवी दूबे की शिव तांडव प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम में निदेशिका डॉ. वंदना सिंह और प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन और खेल भावना के महत्व पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। संचालन का दायित्व जितेंद्र पांडेय, के.एन. सिंह, धीरज सिंह और स्नेहा सिंह ने निभाया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page