वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में हिंदी विभाग ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, परमानंदपुर परिसर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे हिंदी सप्ताह का शुभारंभ एक विशेष विचार गोष्ठी के साथ हुआ। गोष्ठी का विषय था “हिंदी : पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक”।
मुख्य वक्ता डॉ. अविनाश सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर (हिंदी), महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने कहा कि हिंदी जब तकनीकी ज्ञान से जुड़ती है तो हमारी संस्कृति का वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रसार होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी को परंपरागत ज्ञान और आधुनिक तकनीकी जगत के बीच संतुलन बनाए रखना होगा। विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हिंदी वह भाषा है जिसने अनेक भाषाओं को अपने भीतर समाहित किया है और आज तकनीकी क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमन सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मेनका सिंह ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. आभा सक्सेना, प्रो. अनीता सिंह, प्रो. कुमुद सिंह, डॉ. मृदुला व्यास, डॉ. पूनम राय, डॉ. विभा सिंह, डॉ. सुमन तिवारी, डॉ. साधना यादव, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. शालिनी, डॉ. दुर्गा गौतम, डॉ. रजनी सिंह सहित अन्य शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रहीं।
