वाराणसी
“वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार, अब निभाएं और बड़ी भूमिका”: रविन्द्र जायसवाल

वाराणसी के नाटी इमली क्षेत्र में वैश्य एकता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का दो दिवसीय सम्मेलन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।
सम्मेलन में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाने में वैश्य समाज की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है और इसमें व्यापारी व वैश्य समाज का योगदान अहम है।
उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे “लोकल फॉर वोकल” की नीति को अपनाते हुए देशी उत्पादों का समर्थन करें और उनकी चर्चा को जन-जन तक पहुंचाएं। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर हुई है, जिससे व्यापारियों में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की।
सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह ने मंत्री के विचारों का स्वागत करते हुए समाज की आर्थिक और सामाजिक भागीदारी को और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।