गाजीपुर
नवजात की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, लापरवाही का आरोप

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में बुधवार को प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इस घटना के विरोध में ग्राम रसूलपुर हकीम के सैकड़ों ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया और स्वास्थ्यकर्मियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
पीड़ित अभय कुमार बिंद, निवासी ग्राम रसूलपुर हकीम, ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर वह अपनी पत्नी रामभा बिंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लेकर पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचने पर वहां कोई महिला चिकित्सक मौजूद नहीं थी। इस स्थिति में स्टाफ नर्स ने प्रसव की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन इलाज के दौरान रामभा की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजनों के अनुसार, उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक को इस स्थिति से अवगत कराया, लेकिन समय पर कोई सहायता या चिकित्सकीय हस्तक्षेप नहीं मिला। आरोप है कि स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते नवजात की जन्म के दौरान ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान जोगी बिंद और अरुण बिंद के नेतृत्व में ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गई और लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, जिससे पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
धरना दे रहे ग्रामीणों ने दोषी स्टाफ नर्सों को तत्काल निलंबित करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशीष राय ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से जांच का विषय है। उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।