गाजीपुर
बहरियाबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ दबोचा
बहरियाबाद (गाजीपुर)। जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गहनी मोड़ से डेढ़वल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश और रात्रिगस्त चेकिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गहनी मोड़ के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिला।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना बहरियाबाद में मुकदमा संख्या 137/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज राजभर पुत्र निरहू राजभर निवासी ग्राम मिर्जापुर (भोखला), थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है। वह थाना बहरियाबाद का हिस्ट्रीशीटर (HS No-55A) है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, डकैती, आर्म्स एक्ट और गुण्डा एक्ट शामिल हैं।इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्र और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
