वाराणसी
अस्पताल संचालक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, व्हाट्सएप कॉल से मचा हड़कंप

वाराणसी। जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक उदय वर्मा को व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। यह कॉल सोमवार सुबह 10 बजे एक अनजान नंबर से आई, जिसमें कॉलर ने सीधे तौर पर 50 पेटी (कोड वर्ड) की मांग करते हुए धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो जान से मार दिया जाएगा।
कॉलर ने वाराणसी के जंसा इलाके के एक कुख्यात अपराधी का नाम लेकर संचालक को डराने की कोशिश की। इसी नंबर से आए एक मैसेज में स्पष्ट रूप से एक करोड़ रुपये की डिमांड दर्ज थी। संचालक के मुताबिक, कॉलर बार-बार उसी अपराधी का नाम दोहराता रहा, जो फिलहाल मुंबई की जेल में बंद है। इससे पहले भी वर्ष 2019 में संचालक को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी।
इस ताज़ा धमकी के बाद उदय वर्मा और उनका परिवार डरे और सहमे हुए हैं। उन्होंने तुरंत जंसा थाने में इसकी तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात नंबर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जंसा थानाध्यक्ष अनिल शर्मा ने जानकारी दी कि संदिग्ध नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है और उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या धमकी देने वाला वास्तव में उसी अपराधी से जुड़ा है या सिर्फ उसका नाम लेकर डर फैलाया गया। इस मामले को लेकर पूरे मेडिकल व्यवसायियों में चिंता का माहौल है, और प्रशासन पर जल्द कार्रवाई का दबाव है।