Connect with us

गाजीपुर

गूगल मैप के चक्कर में रेलवे क्रॉसिंग से टकराई पिकअप, खलासी घायल

Published

on

चेतावनी संकेतों के अभाव में भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर बाजार स्थित बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार तड़के एक पिकअप वाहन के टकरा जाने से अफरा-तफरी मच गई। गोंडा से सब्जी लादकर गाजीपुर सब्जी मंडी जा रही पिकअप (UP 43 BT 4766) सुबह लगभग 4:00 बजे पुराने क्रॉसिंग से टकरा गई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सब्जी सड़क पर बिखर गई।

ड्राइवर संजय चौहान ने बताया कि वह लगभग 70 हजार रुपये की सब्जी लेकर गाजीपुर मंडी जा रहा था। रोजाना की तरह एक्सप्रेसवे के बजाय इस बार उसने सीधे आजमगढ़-गाजीपुर हाईवे से जाने का निर्णय लिया और मार्ग की जानकारी के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। मैप में सीधा रास्ता दिखने के कारण वह निश्चिंत होकर गाड़ी चला रहा था।

जैसे ही वह दुल्लहपुर बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा, गूगल मैप उसे सीधे उसी मार्ग पर ले गया जो कुछ महीने पहले ही स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। अब यातायात बाईपास मार्ग से होकर करीब 200 मीटर दूर स्थित नई क्रॉसिंग से गुजरता है।

Advertisement

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, हालांकि चालक संजय चौहान बाल-बाल बच गया। वहीं, खलासी सन्नी देओल को मामूली चोटें आईं। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और स्थिति को संभालने में मदद की। स्थानीय लोगों की सहायता से सब्जियों को दूसरे वाहन में लादकर मंडी भेजा गया।

ग्रामीणों ने इस दुर्घटना के लिए बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग पर चेतावनी संकेतों के अभाव को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि रात में वहां कोई रिफ्लेक्टर या सूचना बोर्ड नहीं है, जिससे बाहरी वाहन चालकों को मार्ग बंद होने की जानकारी नहीं हो पाती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्रॉसिंग स्थल पर स्पष्ट चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page