वाराणसी
शहीदों के सम्मान में पूर्व सैनिकों ने चलाया वृक्षारोपण अभियान
उठी सैनिकों के सम्मान की आवाज
वेटरन्स एसोसिएशन (पूर्व सैनिक संगठन) चन्दौली की अगुवाई में एक अनूठी पहल की गई। जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण सिंह के आह्वान पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों की स्मृति में जिलेभर के पूर्व सैनिकों ने एक-एक पौधा लगाया। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम है, बल्कि राष्ट्र रक्षा में बलिदान देने वाले जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है।
इस मौके पर कैप्टन विजय नारायण सिंह ने सैनिकों के साथ जगह-जगह हो रहे दुर्व्यवहार पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सैनिक देश की आन-बान और शान हैं और उनका अपमान पूरे राष्ट्र का अपमान है।
जिला उपाध्यक्ष नसीम अहमद ने भी जोर देते हुए कहा कि सैनिक राष्ट्र की संपत्ति और पूर्व सैनिक राष्ट्र की धरोहर हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि अगर किसी सैनिक या पूर्व सैनिक के साथ मारपीट या दुर्व्यवहार होता है, तो उसे राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
सूबेदार महेंद्र यादव ने कहा कि वर्दी हर किसी को नसीब नहीं होती और देश सेवा एक सौभाग्य है, जिसे पाने के लिए लोग जीवन भर प्रयास करते हैं। वीरेंद्र प्रताप यादव ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक सीआरपीएफ जवान के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जो वर्दी और पूरे देश का अपमान है।
वरिष्ठ समाजसेवी अल्ताफ खान ने भावुक होकर कहा कि हम अपने घरों में चैन की नींद सो पा रहे हैं, यह हमारे जवानों की बदौलत है। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनके बलिदान को याद रखते हुए शहीदों की स्मृति में पौधारोपण करें और वर्दी का सम्मान बनाए रखें।
