वाराणसी
एक ही जमीन दो बार बेचकर ठगी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में जमीन की दोहरी बिक्री का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने ग्राम कचनार स्थित आराजी नंबर 815 और 818ख की जमीन पहले 16 मई 2023 को साधना देवी को बेची। इसके बाद उसी जमीन को 22 जुलाई 2024 को शिवलोक बाबू के नाम 11 लाख रुपये में फिर से बेच दिया। हैरानी की बात यह है कि जमीन का नामांतरण शिवलोक बाबू के नाम पर भी हो चुका है।

जब शिवलोक बाबू को इस धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती जोन से शिकायत की। उनका आरोप है कि राजेश कुमार ने तथ्यों को छिपाकर फर्जी बैनामा किया है।
राजातालाब थाना प्रभारी राजू कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading