वाराणसी
रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जनपद के जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगवानाला मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बाबू सोनकर (32 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी सुबह उस वक़्त हुई जब बाबू के घरवालों ने उसे कमरे से बाहर आते नहीं देखा और दरवाजा खोलने पर वह फंदे से लटका हुआ मिला।
परिजनों के अनुसार, बाबू रोज की तरह सोमवार रात अपने कमरे में सोने गया था। मंगलवार सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों को चिंता हुई। काफी प्रयास के बाद जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो बाबू को छत से रस्सी के सहारे लटका पाया गया।
दो थानों से पहुंची टीम
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। चूंकि बगवानाला क्षेत्र जैतपुरा और लालपुर-पांडेयपुर थानों की सीमा से सटा हुआ है, इसलिए दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच के बाद जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
जैतपुरा एसओ बृजेश मिश्रा के मुताबिक, आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और बाबू के व्यवहार, मानसिक स्थिति तथा हाल के दिनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक बाबू सोनकर मूल रूप से मिर्जामुराद क्षेत्र का निवासी था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तह तक पहुंचने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।