गाजीपुर
डीएपी खाद की किल्लत से किसानों ने दी तहसील पर धरने की चेतावनी

गाजीपुर। जखनियां ब्लॉक के किसानों को इन दिनों डीएपी खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। धान की रोपाई का काम पूरे जोरों पर है लेकिन साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध न होने से किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों और सामाजिक संगठनों ने कई बार जिला प्रशासन को शिकायत दी लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने बताया कि डीएपी खाद की कमी के मुद्दे पर दो बार जिलाधिकारी गाजीपुर को मोबाइल और व्हाट्सएप से लिखित शिकायत दी गई है। इसके अलावा तीन बार जिला कृषि अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया और दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
देवनारायण सिंह ने कहा कि लगभग 15 प्रतिशत किसान बिना खाद के ही धान की रोपाई कर चुके हैं, जिससे उनकी उपज पर सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश के तहत निजी खाद विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि जिले में खाद उपलब्ध होने के बावजूद समितियों पर आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बाजारों में मिलावटी डीएपी खाद खुलेआम बेची जा रही है और अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर लौट जाते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर खाद की आपूर्ति नहीं होती है तो सभी किसान, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन जखनियां तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे। इस धरने में सर्वदलीय समिति के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल होंगे। देवनारायण सिंह ने कहा कि अब लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे संवाद स्थापित करना पड़ेगा या प्रतिनिधिमंडल भेजना पड़ेगा, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सके।